
TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर रिव्यू 4 सेकंड पर 40 kmph की स्पीड | TVS Iqube Electric Scooter Review in Hindi
नमस्कार दोस्तों आज आपको मै TVS IQUBE Electric Scooter बारे में बताने जा रहा हूँ। TVS iqube Electric Scooter एक बहुत ही एडवांस स्कूटर है। अगर आप ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर लेने का सोच रहे है तो आप इस स्कूटर की तरफ भी देख सकते है। TVS iqube स्कूटर हर तरह की एडवांस फीचर्स के साथ आता है जैसे की मोबाइल कनेक्टिविटी, पार्किंग मोड,लोकेशन ट्रैकिंग और भी बहुत कुछ। ज्यादा जानकारी के लिए इस लेख को पूरा पढ़े।

टीवीएस Iqube स्पेसिफिकेशन | TVS Iqube Specification
- TVS IQUBE में आपको 75km का रेंज देखने को मिल जाता है।
- 2.25kwh की बैटरी पावर देखने को मिलती है।
- इस स्कूटर में दो मोड्स मिल जाते है इको और स्पोर्ट्स मोड।
- TVS IQUBE में सिर्फ सफेद रंग उपलब्ध है।
- इसमें आपको 4.4kw का मोटर देखने को मिलता है।
- यह 0-40kmph की स्पीड मात्र 4.2sec में पकड़ लेती है।
- TVS IQUBE स्कूटर को चार्ज करने में 5-7 घंटे का समय लगता है।
- इस स्कूटर में आपको हेडलाइट, फ्रंट इंडिकेटर और बैक इंडिकेटर LED में देखने को मिलते है, और आपको इसके डिक्की (Bootspace) में भी लाइट देखने को मिल जाती है।
TVS Iqube Engine Specification | टीवीएस iqube इंजन स्पेसिफिकेशन
हर इलेक्ट्रिक स्कूटर में उसका इंजन बहुत ही अहम भूमिका निभाता है। इस स्कूटर में आपको 4.4kw का मोटर देखने को मिल जाता है जो BOSCH कंपनी द्वारा निर्मित है। यह मोटर बहुत ही साइलेंट है। इस मोटर की मदद से आप इस स्कूटर को सिर्फ 4.2 Sec में 40kmph की स्पीड पर दौड़ा सकते है।
इस स्कूटर पर आपको दो मोड्स मिल जाते है पहला इको मोड और दूसरा स्पोर्ट्स मोड। इको मोड पर आप इस स्कूटर को 45kmph की स्पीड पर चला सकते है और स्पोर्ट्स मोड पर 78kmph तक जाती है।

TVS Iqube बैटरी पावर | TVS iqube battery specification
TVS iqube में आपको 2.25kwh की बैटरी देखने को मिल जाती है हो ३ साल की वारंटी के साथ आती है। इस बैटरी को चार्ज करने में आपको 5-7 घंटे का समय लग जाता है। TVS iqube में आपको नॉन रिमूवेबल बैटरी देखने को मिलती है। आप स्कूटर लेने से पहले ये जरूर ध्यान दे की आपके पार्किंग में चार्जिंग करने का सुविधा है या नहीं।
TVS Iqube माइलेज | TVS Iqube Mileage
इस बैटरी से आपको इको मोड पर 75km तक का रेंज मिल जाता है। अगर आप इस स्कूटर को स्पोर्ट्स मोड पर चलते है तो इसका रेंज 52 km पर आ जाती है। अगर आप इसमें दो लोग सवारी करते है तो यह रेंज और भी काम हो सकता है। इसलिए स्कूटर लेने से पहले आप ये सब चीज़ो का जरूर से जरूर ध्यान दे।
TVS Iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर स्मार्ट फीचर्स | TVS Iqube electric scooter smart features
TVS iqube इलेक्ट्रिक स्कूटर में आपको ढेर सारी स्मार्ट फीचर्स मिल जाती है जैसे की TVS IQUBE मोबाइल एप कनेक्टिविटी डाउनलोड करने का लिंक निचे के तरफ दी हुई है। इस ऐप की मदद से आप बहुत सारी चीज़े कर सकते है जैसे की मैप देखना ये मैप आपके स्कूटर के डिस्प्ले में दिखेगा जो आपको रास्ता दिखने में मदद करता है
APP Download- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tvsm.iqubeindia

अगर आप 2nd या 3rd फ्लोर पर रहते है और आपको गाड़ी पर कितना चार्ज बचा है देखने के लिए आपको पार्किंग तक न जाना पड़े इसलिए इस एप की मदद से आप गाडी पर कितना चार्ज है ये सब अपने मोबाइल से घर बैठे जान सकते है।
TVS iqube electric scooter में आपको Geo Fencing जैसी सुविधा भी मिल जाती है जिसके मदद से आप गाड़ी को चलाने की सीमा तय कर सकते है अगर गाड़ी उस सीमा से पार होती है तो आपको तुरंत आपके मोबाइल में मैसेज मिल जाता है।

इस स्कूटर के डिस्प्ले पर आपको कॉल नोटिफिकेशन भी मिल जाती है जिससे ये पता चलता है की आपको कौन कॉल कर रहा है । इस तरह के फीचर्स काफी उपयोगी साबित होती है और आप कोई भी प्रायोरिटी या काम का कॉल से वांछित नहीं रह जाते है।
ये भी पढ़े- भारत की सबसे सस्ती और ज्यादा माइलेज देने वाली इलेक्ट्रिक कार
[…] समझते और देखते हुए आज आपको एक बेहतरीन Electric Scooter के बारे में बताने जा रहे है Okinawa i praise […]
[…] आप Quanta Electric Scooter को नॉर्मल चार्जर से चार्ज करते है तो […]
Han Ola Pasad ha 20000
aap kab lene ka soch rahe ho aur kyun sirf OLA hi
Hai